देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में ‘पिनाक 2025’ सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज़ 19 मई से, पद्मश्री शंकर महादेवन और देव नेगी देंगे खास प्रस्तुति

देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय एक बार फिर एक भव्य आयोजन के लिए तैयार है। विश्वविद्यालय 19 मई से 22 मई 2025 तक चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव 'पिनाक 2025' का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन में न सिर्फ विश्वविद्यालय के छात्र अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि देश के मशहूर गायक भी इस मंच को यादगार बनाएंगे। इस महोत्सव के सबसे बड़े आकर्षण होंगे पद्मश्री सम्मानित गायक शंकर महादेवन।

महोत्सव की शुरुआत 19 मई को होगी, जहां विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं गायन, नृत्य और रैंप वॉक जैसी रंगारंग प्रस्तुतियाँ देंगे। इसी दिन ‘मिस्टर और मिस पिनाक 2025’ की घोषणा भी की जाएगी, जो छात्रों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रतीक होगा।

20 मई को फाइनल ईयर के छात्रों के लिए विदाई समारोह ‘दस्विदानिया’ आयोजित किया जाएगा। यह दिन भावनाओं से भरा होगा, जहां वरिष्ठ छात्रों को उनकी यादों और उपलब्धियों के साथ विदा किया जाएगा।

21 मई को महोत्सव की सबसे बहुप्रतीक्षित शाम होगी, जब पद्मश्री सम्मानित गायक शंकर महादेवन विश्वविद्यालय के मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। उनके लाइव परफॉर्मेंस को लेकर छात्रों और फैकल्टी में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

22 मई को महोत्सव का समापन उत्तराखंड के उभरते हुए लोकप्रिय गायक देव नेगी की शानदार प्रस्तुति के साथ होगा। देव नेगी की प्रस्तुति में युवा ऊर्जा और लोकधुनों का संगम देखने को मिलेगा।

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री संजय बंसल ने कहा, हमारा मानना है कि छात्रों की सांस्कृतिक वृद्धि, शैक्षिक विकास जितनी ही आवश्यक है। ‘पिनाक’ जैसे महोत्सव न सिर्फ छात्रों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उन्हें नेतृत्व, टीमवर्क और सामाजिक संवाद का अनुभव भी कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *