अत्यधिक सक्रिय इम्यून सिस्टम हो सकता खतरा: डॉ. रोउसे

AMI कॉन्फ्रेंस का DBUU में तीसरा दिन

देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी (DBUU) में चल रही 66वीं अंतरराष्ट्रीय AMI कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी, अमेरिका के प्रोफेसर डॉ. बैरी टी. रोउसे ने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में एक नवीन और जटिल विषय पर बोलते हुए कहा कि इंसान का इम्यून सिस्टम जब अत्यधिक सक्रिय हो जाता है तो वह शरीर के खुद के अंगों पर हमला कर सकता है। डॉ. रोउसे DBUU में चल रही 66वीं एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स इन इंडिया (AMI) एनुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एंड रिसर्च कॉन्क्लेव के तीसरे दिन प्लेनरी एड्रेस को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।

‘कंट्रोलिंग इन्फेक्शन्स व्हेन इम्युनिटी कॉज़ेज द प्रॉब्लम’ विषय पर बोलते हुए उन्होंने इम्यून सिस्टम के अधिक सक्रिय होने पर होने वाली समस्याओं का विश्लेषण किया। उन्होंने ऐसे इन्फेक्शन्स के उपचार में नवीनतम अनुसंधान, इम्यूनोथेरेपी और अन्य चिकित्सा दृष्टिकोणों के बारे में भी जानकारी दी।

कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन देश-विदेश से आए 8 मुख्य वक्ताओं, 23 आमंत्रित वक्ताओं और 4 होस्ट स्पीकर्स ने अपने शोध कार्यों को युवा शोधकर्ताओं और छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। इसके साथ ही कुल 62 मौखिक प्रस्तुतियाँ (Oral Presentations) भी आयोजित की गईं।

आज अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का मुख्य आकर्षण रहा आसपास के स्कूली छात्र-छात्राओं का माइक्रोबायोलॉजी क्षेत्र के दिग्गजों के साथ सीधा संवाद। ‘वर्ल्ड कैफ़े सेशन ‘ नाम से आयोजित इस सत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने DBUU पहुँचे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स से करियर काउंसलिंग ली और अपने संदेहों पर एक्सपर्ट्स के सुझाव भी पाए।

DBUU AMI कॉन्फ्रेंस को आयोजित करने वाली देश की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *