डीबीयूयू में माइक्रोबायोलॉजी से जुड़े कई रोचक मुद्दों पर मंथन

AMI कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन

देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी (DBUU) में चल रही 66वीं एसोसिएशन ऑफ़ मिक्रोबायोलॉजिस्ट इन इंडिया (AMI) एनुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एंड रिसर्च कॉन्क्लेव के दूसरे दिन माइक्रोबायोलॉजी से जुड़े कई रोचक मुद्दों पर मंथन हुआ। साथ ही देश व विदेश के अनेक प्रख्यात शिक्षाविदों ने अपने शोधपत्र भी प्रस्तुत किए। डी बी यू यू AMI कांफ्रेंस को आयोजित करने वाली देश की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी है।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थानों जैसे आई आई टी दिल्ली, आई आई टी रूड़की, दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया से डी बी यू यू पहुंचे की-नोट और इनवाइटेड स्पीकर्स ने माइक्रोबायोलॉजी से जुड़े कई ज्वलंत विषयों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर, एंटरप्रेन्योरशिप और
स्टार्टअप, इनोवेशन और इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च जैसे अहम समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रखे।

आज ओपनिंग सेशन में प्रख्यात माइक्रोबायोलॉजिस्ट और आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, दिल्ली के प्रोफेसर रूप लाल ने एनवायरनमेंटल माइक्रोबायोलॉजी, माइक्रोबायोम्स, मेटाजीनोमिक्स और माइक्रोबियल तथा बायोटेक्नोलॉजी इनोवेशन जैसे विषयों से जुड़े राष्ट्रीय व वैश्विक मुद्दों पर प्रकाश डाला। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन आज कुल 5 की-नोट स्पीकर्स और 20 इनवाइटेड स्पीकर्स ने माइक्रोबायोलॉजी से जुड़े अपने शोध को युवा रिसर्चर्स और छात्र-छात्राओं के साथ साझा कर उन्हें प्रेरित किया। वहीं पोस्टर प्रेजेंटेशन सत्रों में आज 102 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए।

माइक्रोबायोलॉजी से जुड़े क्षेत्रों में इनोवेशन और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में एक विशेष सत्र का आयोजन भी किया गया। Pitching Session नाम के इस सत्र में युवा रिसर्चर्स और छात्र-छात्राओं ने अपने इनोवेटिव आइडियाज विशेषज्ञों के सामने पेश किए।

यह रिसर्च कॉन्क्लेव देशभर के माइक्रोबायोलॉजी के छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहाँ वे अपनी जिज्ञासा और ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *