देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में नवप्रवेशित छात्रों के लिए सात दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिससे पूरे वातावरण में शैक्षिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ।
स्कूल के विभागाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें स्कूल की कार्यप्रणाली, पाठ्यक्रमों की संरचना और उद्योग से जुड़ी संभावनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही छात्रों और शिक्षकों के बीच पारस्परिक संवाद और परिचय का सत्र आयोजित किया गया, जिससे छात्रों को आत्मीयता और सहयोग का अनुभव मिला।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि श्री विकास नागर, जनरल मैनेजर, पिलीभीत हाउस, हरिद्वार (IHCL Selections) रहे। उन्होंने होटल एवं पर्यटन उद्योग के वर्तमान परिदृश्य और इस क्षेत्र में उपलब्ध करियर की संभावनाओं पर छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। श्री नागर ने कहा, “कोविड-19 के बाद वैश्विक स्तर पर जिस तेज़ी से पर्यटन उद्योग का विस्तार हो रहा है, उसके चलते इस क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।” उन्होंने छात्रों को इस इंडस्ट्री की चुनौतियों, कार्य संस्कृति, और प्रोफेशनल अपेक्षाओं से भी अवगत कराया।
मुख्य अतिथि, शिक्षकों और सीनियर छात्रों के साथ संवाद सत्र में नवागंतुक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के वातावरण, प्रबंधन और मिलने वाले अवसरों को लेकर अत्यंत उत्साहित एवं आश्वस्त दिखे।
यह सात दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय जीवन की सकारात्मक शुरुआत देने के साथ-साथ उन्हें इंडस्ट्री रेडी प्रोफेशनल बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।