देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा “परिधानम् – ग्रेजुएशन फैशन शो 2025″ का भव्य आयोजन

देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय, देहरादून के फैशन डिजाइन विभाग ने उत्तराखंड को-ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन लिमिटेड (UCRF) के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर “परिधानम् – ग्रेजुएशन फैशन शो 2025” का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के फैशन डिजाइन विद्यार्थियों की प्रतिभा और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन था, जिसमें उन्होंने रेशम से बने वस्त्रों का ब्रांडेड और आधुनिक फैशन संग्रह प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर (सहसपुर, उत्तराखंड) ने की और मुख्य अतिथि के रूप में माननीय स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार, डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर.के. त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ।

इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय उपाध्यक्ष श्री अमन बंसल, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. ऋतिका मेहरा, एवं आयोजन की संयोजक डॉ. भावना गोयल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा, “फैशन की दुनिया में उत्तराखंड की पहचान तेजी से बढ़ रही है। विशेष रूप से ‘दून सिल्क’ का भविष्य वैश्विक स्तर पर अत्यंत उज्ज्वल है। विद्यार्थियों ने जिस मेहनत, लगन और नवाचार से अपने डिज़ाइन प्रस्तुत किए हैं, वह उत्तराखंड की रचनात्मक क्षमता का प्रमाण हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए छात्रों और स्थानीय कारीगरों को हरसंभव सहायता देने को प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सहदेव सिंह पुंडीर ने विद्यार्थियों को उनकी रचनात्मकता के लिए सराहना दी और कहा, “इस प्रकार के आयोजन राज्य के युवा प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करते हैं, जिससे वे भविष्य में वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकें।”

कार्यक्रम में UCRF से जुड़े स्थानीय कारीगरों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनके योगदान को भी सम्मानित किया गया। यह पहल विश्वविद्यालय द्वारा कारीगरों के सशक्तिकरण और पारंपरिक हस्तकला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई।

मुख्य कार्यक्रम के रूप में आयोजित फैशन शो में विद्यार्थियों ने रेशम से निर्मित पारंपरिक, फ्यूजन और वेस्टर्न परिधान प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी कारीगरी, रंग संयोजन, थीम और टेक्सटाइल इनोवेशन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन परिधानों की प्रस्तुति से यह स्पष्ट हुआ कि ये विद्यार्थी फैशन उद्योग में अपनी एक खास पहचान बनाने के लिए पूर्णतः तैयार हैं।

कार्यक्रम का समापन प्रो वाइस चांसलर डॉ. ऋतिका मेहरा द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों, सहभागियों, विद्यार्थियों, फैकल्टी सदस्यों और UCRF टीम का धन्यवाद करते हुए कहा, “फैशन केवल फैब्रिक नहीं, संस्कृति, पहचान और भविष्य की दिशा है। हमारे विद्यार्थियों ने इस विचार को आज मंच पर जीवंत कर दिखाया।”

“परिधानम् – ग्रेजुएशन फैशन शो 2025” न केवल एक फैशन इवेंट था, बल्कि यह उत्तराखंड की संस्कृति, सहकारिता और युवा रचनात्मकता का उत्सव बन गया, जिसने सभी उपस्थित जनों को गर्व और आशा से भर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *