प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिला सम्मान, दी गई 100% तक की छात्रवृत्ति
देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (DBUU) ने आज अपने परिसर में छात्रवृत्ति परीक्षा एवं प्रवेश परामर्श सत्र (On-Campus Admission Counselling) का आयोजन कर शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण पहल की। इस आयोजन में न केवल उत्तराखंड के कोने-कोने से, बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विश्वविद्यालय में प्रवेश के प्रति गहरी रुचि दिखाई।
छात्रवृत्ति परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान कर उन्हें उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करना है। परीक्षा के बाद विश्वविद्यालय द्वारा “मेधावी छात्र सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इन छात्रों को उनकी योग्यता के आधार पर 100% तक की छात्रवृत्ति प्रदान की गई, जिससे उनके शैक्षणिक सपनों को साकार करने में सहयोग मिल सके।
यह पहल DBUU की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके अंतर्गत वह हर वर्ग के योग्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु सतत प्रयासरत है। विश्वविद्यालय का मानना है कि आर्थिक स्थिति किसी छात्र की प्रतिभा के मार्ग में बाधा नहीं बननी चाहिए।
इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष श्री अमन बंसल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा,
“आज का दिन हमारे लिए गौरव का क्षण है, जब देशभर के होनहार विद्यार्थियों ने DBUU पर विश्वास जताया। मैं सभी चयनित एवं छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि प्रत्येक छात्र को उसके जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम बनाना है।”
उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय “सिद्धिर्भवति कर्मजा” — अर्थात “सफलता केवल कर्म से प्राप्त होती है” — इस मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।
DBUU द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल एक प्रवेश प्रक्रिया थी, बल्कि एक ऐसा मंच बना जहां प्रतिभा को मान्यता मिली, प्रेरणा मिली और आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एडमिशन एवं मार्केटिंग हेड श्री राहुल भट्ट और कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन डॉ. सुभाशीष गोश्वामी भी उपस्थित रहे।