देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय, देहरादनू में आज 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साह, देशभक्ति और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति गहरी कृतज्ञता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा परिसर में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें गूंजते देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मेजर जनरल लाल जी. डी. सिंह, विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री संजय बंसल, उपाध्यक्ष श्री अमन बंसल, कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय कुमार, प्रो-वाईस चांसलर और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तिरंगा ध्वजारोहण से हुई। राष्ट्रगान की गूंज के साथ पूरे परिसर में देशभक्ति की भावना चरम पर थी।
इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत और नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि जनरल लाल जी. डी. सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा—
“आजादी हमें विरासत में नहीं मिली, यह अनगिनत बलिदानों का परिणाम है। हमें इस स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा और राष्ट्रहित को सदैव सर्वोपरि रखना होगा।”
अध्यक्ष श्री संजय बंसल ने अपने वक्तव्य में कहा—
“देशभक्ति सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों में होनी चाहिए। हमें अपने कार्यों के माध्यम से राष्ट्र को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभानी होगी।”
उपाध्यक्ष श्री अमन बंसल एवं कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा, “युवाओं के कंधों पर देश के भविष्य की जिम्मेदारी है। हमें अपने ज्ञान, अनुशासन और कर्म से न केवल स्वयं को, बल्कि समाज और राष्ट्र को भी आगे बढ़ाना है।”
कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” और “वंदेमातरम्” के नारों के साथ हुआ।