देशभर से आए 1000 से ज्यादा नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में किया प्रवेश, शुरू की नई शैक्षणिक यात्रा
देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (DBUU), देहरादून में आज नए विद्यार्थियों के लिए रिपोर्टिंग एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम “दीक्षारंभ 2025” का तीसरा चरण शुरू हुआ। इस अवसर पर 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ये छात्र 25 से अधिक राज्यों से आए हैं और विश्वविद्यालय के 50 से ज्यादा कोर्स में एडमिशन लेकर DBUU परिवार से जुड़े।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर अपनी नई शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत की।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि DBUU सिर्फ पढ़ाई करने की जगह नहीं है। यह एक ऐसा स्थान है जहाँ बच्चों के अंदर संस्कार, संस्कृति और अच्छे मूल्यों का भी विकास होता है। यहां शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स, रिसर्च, कल्चर और इनोवेशन पर भी खास ध्यान दिया जाता है।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान नए छात्रों को उनके विभाग, पढ़ाई की प्रक्रिया और आगे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि DBUU में स्टूडेंट्स को सिर्फ बुक्स तक सीमित नहीं रखा जाता, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की तैयारी भी कराई जाती है। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों को इंडस्ट्री और अकादमिक विशेषज्ञों के गेस्ट लेक्चर सुनने का मौका मिलेगा, जो उनकी नई यात्रा और करियर को सही दिशा देंगे। साथ ही वे डांसिंग, सिंगिंग, गेमिंग, डेवलपर जैसे विभिन्न क्लब्स और स्पोर्ट्स गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा, छात्रों के लिए सिटी विजिट और इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया जाएगा, जिससे वे असली अनुभव से सीखकर भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री संजय बंसल ने अपने शुभ संदेश में कहा,
“देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय केवल पढ़ाई का केंद्र नहीं है, बल्कि यह संस्कृति, नैतिकता और मूल्यों का पोषण करने वाला एक समृद्ध शैक्षणिक संस्थान है। यहाँ विद्यार्थी न केवल अपनी शैक्षणिक क्षमताओं को विकसित करते हैं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी अग्रसर होते हैं।”
इस अवसर पर अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था एवं अनुशासित वातावरण की प्रशंसा की। कई अभिभावकों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि DBUU में अध्ययन करने से उनके बच्चे न केवल ज्ञान अर्जित करेंगे बल्कि जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक मूल्य भी सीखेंगे।