देशभर से आए 3000 से ज्यादा नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में किया प्रवेश, शुरू की नई शैक्षणिक यात्रा
देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (DBUU) ने घोषणा की है कि सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि इस वर्ष अब तक 120 से अधिक शैक्षणिक कार्यक्रमों में 3000 से अधिक छात्रों ने नामांकन लेकर अपनी शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत की है।
इन छात्रों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम “दीक्षारंभ” का आयोजन किया गया, जिसमें नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की संस्कृति, सुविधाओं और भविष्य की संभावनाओं से परिचित कराया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें नए शैक्षणिक माहौल से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और इच्छुक छात्र 30 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय विभिन्न आधुनिक और पारंपरिक क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करा रहा है, जिसमें विज्ञान, तकनीकी, प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर रचनात्मक व सामाजिक अध्ययन तक कई विषय शामिल हैं।
देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को विभिन्न संकायों और कार्यक्रमों में प्रवेश का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिनमें इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया, होटल मैनेजमेंट, डिजाइन एवं फैशन डिजाइन, आर्किटेक्चर, आयुर्वेद (बीएएमएस), पैरामेडिकल विज्ञान, नर्सिंग, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म मैनेजमेंट, पत्रकारिता एवं जनसंचार, लिबरल आर्ट्स, लॉ, एलाइड साइंसेज़, कृषि विज्ञान, पॉलिटेक्निक, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग तथा एविएशन एवं एयरपोर्ट मैनेजमेंट जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।
देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोज़गारपरक शिक्षा, आधुनिक तकनीकी ज्ञान और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता प्रदान करना है। विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को न केवल मज़बूत शैक्षणिक आधार मिलता है, बल्कि उन्हें उद्योग आधारित प्रैक्टिकल एक्सपोज़र और करियर निर्माण के अवसर भी प्राप्त होते हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी इच्छुक विद्यार्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें और अपने सपनों को साकार करने के लिए उपयुक्त कार्यक्रम का चयन करें।