पिछले कुछ समय में देहरादून क्षेत्र में हुई भारी बारिश, बादल फटने और बाढ़ की आपदा के चलते अनेक समाचार चैनलों, समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर Dev Bhoomi Uttarakhand University के हॉस्टल्स में पानी भरने तथा छात्रों के रेस्क्यू किए जाने से संबंधित समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये समाचार पूरी तरह असत्य हैं। यह घटना देहरादून में स्थित एक अलग संस्थान ‘श्री देवभूमि इंस्टीट्यूट’ के साथ हुई है, जिससे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और अभिभावकों में अनावश्यक चिंता उत्पन्न हुई।
विश्वविद्यालय परिवार आश्वस्त करना चाहता है कि हमारा संपूर्ण परिसर, जिसमें छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हैं, पूरी तरह सुरक्षित है। हमने आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। छात्रों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
इस विषय पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री संजय बंसल ने कहा:
“हम सभी मीडिया संस्थानों से अनुरोध करते हैं कि कृपया तथ्यों की पुष्टि किए बिना किसी भी प्रकार की भ्रम फैलाने वाली खबरें न चलाएँ। Dev Bhoomi Uttarakhand University का नाम गलत तरीके से जोड़ने से न केवल विश्वविद्यालय की छवि प्रभावित हुई है, बल्कि छात्रों और अभिभावकों में अनावश्यक डर का माहौल भी बना है। हम सबको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे परिसर में सभी सुरक्षित हैं और हम हर परिस्थिति में अपने छात्रों के साथ खड़े हैं। सत्य और पारदर्शिता ही विश्वास का आधार है। हम मीडिया से अपेक्षा करते हैं कि वे जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें।”
हम सभी मीडिया हाउसेस, न्यूज़ एजेंसियों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से निवेदन करते हैं कि कृपया Dev Bhoomi Uttarakhand University का नाम इस गलत समाचार से हटाएँ और सही जानकारी लोगों तक पहुँचाएँ। विश्वविद्यालय का उद्देश्य हमेशा पारदर्शिता, सुरक्षा और छात्रों के कल्याण को प्राथमिकता देना रहा है और रहेगा।