देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी ‘आगाज़ 2025’ का भव्य आयोजन

देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत में वार्षिक फ्रेशर पार्टी “आगाज़ 2025” का भव्य आयोजन किया गया, जिसने पूरे परिसर को युवा उत्साह, संगीत और उमंग से सराबोर कर दिया। विश्वविद्यालय के मुख्य प्रांगण में आयोजित इस समारोह में विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्री संजय बंसल, वाइस प्रेसिडेंट अमन बंसल, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट नैंसी बंसल और कुलपति प्रो. अजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया, जिसके पश्चात विद्यार्थियों की ओर से मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन भाषण में प्रेसिडेंट श्री संजय बंसल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त मंच है जहाँ अनुशासन, संस्कृति और नवाचार एक साथ चलते हैं। कुलपति प्रो. अजय कुमार ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि फ्रेशर पार्टी केवल मनोरंजन नहीं बल्कि सामूहिकता, सहयोग और आत्मविश्वास का उत्सव है, जो विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा होने का एहसास कराता है।

कार्यक्रम का संचालन छात्र अधिष्ठाता श्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिनकी देखरेख में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मंच पर पहले प्रस्तुत हुआ “भक्ति रैप” जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, उसके बाद विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा प्रस्तुत “सुरताल बैंड” ने अपनी ऊर्जावान धुनों से पूरे वातावरण को संगीत की लहरियों से भर दिया। इसके बाद आयोजित “रीजनल डांस शो” ने भारत की विविध सांस्कृतिक झलकियों को एक मंच पर साकार किया , उत्तराखंड की झोड़ा नृत्य शैली, पंजाब का भांगड़ा, राजस्थान का घूमर और पूर्वोत्तर भारत की लोकनृत्य शैलियाँ दर्शकों के बीच देश की एकता और विविधता का सशक्त संदेश लेकर आईं।

इसके बाद “रीजनल सिंगिंग” प्रतियोगिता ने माहौल को और जीवंत बना दिया। वहीं “Mr. & Ms. Fresher” प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। प्रतिभागियों ने फैशन वॉक, प्रश्नोत्तर और स्व-परिचय के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने विजेताओं को व्यक्तित्व, अभिव्यक्ति और रचनात्मकता के आधार पर चुना। विजेताओं को मंच पर ट्रॉफी, सैश और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंत में “भांगड़ा और बॉलीवुड फ्यूजन डांस” ने दर्शकों को नृत्य और उत्साह की चरम सीमा पर पहुँचा दिया। अंत में डीजे नाइट का आयोजन हुआ जहाँ पूरे विश्वविद्यालय परिवार ने साथ मिलकर इस उत्सव की शाम को यादगार बना दिया। छात्रों ने कहा कि यह दिन उनकी विश्वविद्यालय यात्रा की सबसे सुंदर शुरुआत है, जिसने उन्हें आत्मीयता, मित्रता और प्रेरणा का नया अनुभव दिया। इस अवसर पर एडमिशन एवं मार्केटिंग हेड श्री राहुल भट्ट ने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में पैंतीस सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, जिसके साथ ही विश्वविद्यालय में अध्ययनरत कुल विद्यार्थियों की संख्या दस हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है।

धन्यवाद ज्ञापन के दौरान छात्र अधिष्ठाता श्री दिग्विजय सिंह ने सभी अतिथियों, आयोजकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आगाज़ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह विश्वविद्यालय की उस परंपरा का प्रतीक है जहाँ हर विद्यार्थी को अपनी पहचान बनाने और अपने सपनों को दिशा देने का अवसर मिलता है।” उन्होंने आयोजन समिति के छात्रों की मेहनत, अनुशासन और टीमवर्क की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *