देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय क्रेडिट मैपिंग कार्यशाला का समापन

राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने विभिन्न विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थानों को प्रायोगिक तौर पर एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट्स के साथ क्रेडिट मैपिंग की जानकारी दी, ताकि पेश आ रही समस्याओं का समय रहते निराकरण किया जा सके। कार्यशाला के अंतिम दिन देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर एबीसी आईडी की कार्यप्रणाली को समझते हुए अपनी शंकाओं का निवारण किया। गुरुवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हो गया। कार्यशाला के अंतिम दिन उपस्थित विभिन्न विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को भारत सरकार के ‘समर्थ’ पोर्टल से अवगत कराया गया। इस मौके पर उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के सहायक निदेशक डॉ दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स से जुड़ी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करना है। समापन अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के अध्यक्ष संजय बंसल ने कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन पर प्रसन्नता व्यक्त की और एबीसी आईडी निर्माण में तेजी लाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर एनएडी- एबीसी के राष्ट्रीय समन्वयक गौरव खरे, तकनीकी विशेषज्ञ आलोक तोमर, रोहित सिंह, इंद्रेश रमोला सहित एसडीएसयू के कुलसचिव केआर भट्ट, एसएसने कुलसचिव डीएस बिष्ट सहित डीबीयूयू कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *