विदाई नहीं, नए सफर की शुरुआत थी दस्विदानिया, देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष के छात्रों को दी भावभीनी विदाई

देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय, देहरादून में चल रहे चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘पिनाक 2025’ का दूसरा दिन एक खास भावनात्मक रंग लेकर आया। इस दिन आयोजित फेयरवेल पार्टी ‘दस्विदानिया’ ने विश्वविद्यालय में एक ऐसी शाम रच दी, जहां विदाई, यादें और प्रेरणा एक साथ मौजूद थीं।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रहा – अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को सम्मानपूर्वक विदाई देना और उनके साथ बिताए गए अनमोल पलों को स्मृतियों में सहेजना।

छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर एक यादगार विदाई दी। दोस्ती, संघर्ष, उपलब्धियों और शिक्षकों से बने रिश्तों की झलक हर प्रस्तुति में साफ दिखाई दी। हर गीत में एक कहानी थी और हर कदम में भावनाएँ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो-वाइस चांसलर डॉ. ऋतिका मेहरा के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने अपने छात्रों के साथ बिताए गए मीठे-खट्टे अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें आत्मीयता से विदाई दी। उन्होंने कहा, “आप सबने विश्वविद्यालय को सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं रखा, आपने इसे अपनी ऊर्जा, मुस्कान और प्रतिभा से जीवंत बनाया।”

इसके पश्चात कुलपति डॉ. आर. के. त्रिपाठी ने अपने प्रेरणादायी और मार्गदर्शक उद्बोधन में कहा – “जीवन का सार सीखने में है, और अंतिम वर्ष के छात्र अब एक नई यात्रा की ओर बढ़ रहे हैं। इस विश्वविद्यालय में आपने जो कुछ सीखा, अब उसे अपने जीवन में लागू करने का समय आ गया है।”

समारोह की गरिमा को बढ़ाने के लिए अध्यक्ष श्री संजय बंसल, उपाध्यक्ष श्री अमन बंसल, सहायक उपाध्यक्ष सुश्री नैंसी बंसल, आयोजन संयोजक डॉ. दिग्विजय सिंह, सह-संयोजक श्री भूपेंद्र सहित विश्वविद्यालय के अनेक विशिष्ट सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

“दस्विदानिया” केवल एक विदाई समारोह नहीं था, यह उस आत्मीयता का उत्सव था, जो छात्रों ने अपने शिक्षकों, मित्रों और विश्वविद्यालय के साथ वर्षों में विकसित की। इस अवसर पर भावनाएँ शब्दों से आगे निकलकर संबंधों में बदल गईं।

अब विश्वविद्यालय परिसर उत्साहित है 21 मई को होने वाले पद्मश्री शंकर महादेवन की प्रस्तुति के लिए, जबकि 22 मई को लोकप्रिय गायक देव नेगी की आवाज़ से पिनाक 2025 का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *