देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे ‘नवधारा’ नेशनल टेक्नो फेस्ट एंड हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव का समापन हो गया, जिसमे देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीम ने वर्किंग मॉडल्स प्रतियोगिता में सभी टीमों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया, जवकि यूपीईएस दूसरे और तीसरे पायदान पर पुनः डीबीयूयू की टीम रही।
मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय नवधारा नेशनल टेक्नो फेस्ट एंड हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव का मंगलवार को समापन हो गया। टेक्नो फेस्ट के अंत में विजेताओं की घोषणा की गयी, जिसमें पांच लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की गयी। इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीम ने प्रिया झा के नेतृत्व में अपने वकिंग मॉडल से सभी का दिल जीतते हुए प्रथम स्थान हासिल कर डेढ़ लाख रुपये की पुरस्कार राशि अपने नाम की। वहीं, दूसरे स्थान पर रही यूपीईएस टीम, जिसने कृष्णा के नेतृत्व में एक लाख रुपये जीते और तीसरे स्थान पर काबिज देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी टीम को आयुष कोठरी के नेतृत्व में पचास हजार रुपये प्रदान किये गए। वहीं, दस विभिन्न श्रेणियों में प्रत्येक विजेता को 20-20 हजार रुपये को इनामी राशि से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि सचिव उद्योग, खनन और आयुष आईएएस डॉ पंकज कुमार पांडेय ने छात्रों के प्रयास की सराहने करते हुए विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति संजय बंसल ने छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की। उच्च शिक्षा में वैश्वीकरण पर बोलते हुए डीआईटी यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रोफेसर डॉ प्रियदर्शन और आईएचसीएल सेलेक्शंस पात्रा के महाप्रबंधक विकास नागर ने कहा कि हमें अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने के कड़े प्रयास करने होंगे। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ इंदरदीप सिंह ने स्कूली शिक्षा से उच्च शिक्षा में होते बदलाव पर पेश आने वाली दिक्कतों पर चर्चा की।
इस मौके पर कर्नल राहुल अग्रवाल, डॉ बीएम सिंह, मनोज कुमार, डॉ प्रणवीर सिंह, रवि रौतेला, डॉ श्रीहरि होनवाद, रश्मि सिंह जैसे जाने माने शिक्षा विशेषज्ञों सहित डीवीयूयू उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल, कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, डीएए डॉ संदीप शर्मा, मुख्य सलाहकार डॉ एके जायसवाल सहित विभिन्न व्यक्ति शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।