देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञापनों की जगत धाक जमाने वाली सोनल डबराल ने अपने अनुभवों को साथा किया। इसके साथ ही विशेषज्ञों ने छात्रों को चुनौतियों से लड़कर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में विज्ञापन निर्माता सोनल डबराल ने छात्रों के बीच अपनी जिंदगी के खट्टे-मीठे पलों को साझा किया। उन्होंने कहा कि विज्ञापन आइडियाज यानि विचार से बनते हैं। यह आइडियाज हमारी जिंदगी के किस्से होते हैं, जिन्हें टारगेट आडियंस के आधार पर विज्ञापन के रूप में ढाला जाता है। उन्होंने अपने विज्ञापनों और उसके पीछे छुपे आइडिया के जन्म लेने के किस्सो से छात्रों को रूबरू करवाया। इसके साथ जर्नालिस्म एंड मास कम्युनिकेशन के छात्रों के साथ आइडियाज को डेवलप करने पर चर्चा की। कार्यक्रम में ब्लिट्ज मास मीडिया के दीपक द्विवेदी ने छात्रों से हर क्षेत्र का ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज छात्रों के समक्ष भविष्य के कई दरवाजे खुले हैं, लेकिन छात्रों को चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। सीएस गौरव ने छात्रों में मुश्किल समय में भी डटकर खड़े होने का जज्चा जगाया। इस मौके पर डीआईईटी नैनीताल की प्रधानाचार्य गीतिका, डीन आफ एकेडमिक अफेयर्स डा. संदीप शर्मा समेत अनेक प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।