देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के फैशन विभाग द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन शो “समारंभ 2024” में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का शानदार प्रदर्शन किया। शनिवार को मसूरी रोड स्थित संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में एशियन फैशन टूर का भी सहयोग रहा।
कार्यक्रम में देवभूमि विवि के फैशन विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न डिजाइनर कलेक्शंस को पेश किया गया। मॉडल्स ने रैंप पर इन परिधानों को बखूबी प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्रों की रचनात्मकता ने जीता सबका दिल-
महक द्वारा तैयार डेनिम ट्रेजर और कृष्ण लीला पर आधारित परिधान, सोनाली द्वारा तैयार फारगेट मी नाट और अंजलि के एबेनडंड, शिवांगी का डार्क रोमांस, पूजा का बीटा फिश, सीमा का बरक मेजेस्टी, पिंकी का जेम्स एंड ग्लासेज, रिया का आइना और गुरप्रीत का फैदर कलेक्शन दर्शकों की खूब पसंद आए।
विशिष्ट अतिथि ने की छात्रों की सराहना-
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज ने छात्रों की फैशन क्रिएटिविटी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों का हुनर और लगन सराहनीय है।
विश्वविद्यालय ने दिया छात्रों को मंच-
डीन स्कूल आफ जर्नलिज्म, लिबरल आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन प्रोफेसर दीपा आर्य ने कहा कि छात्रों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना विश्वविद्यालय की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और इंडस्ट्री की चुनौतियों का सामना करने का मौका मिलता है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद-
इस अवसर पर फैशन विभाग के फैकल्टी प्रोफेसर डा. भावना गोयल, डा. मोनिका नेगी, ज्योति सिंह, शेफाली बंसल, राखी विरमानी, चेतना अरोड़ा, दीप्ति कौर आदि मौजूद थे।