देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ‘पिनाक 2025’ के समापन पर उभरे सुरों के सितारे, देव नेगी ने दी जोश और जज़्बात से भरी प्रस्तुति

चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘पिनाक 2025’ के समापन पर देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय एक और यादगार शाम का गवाह बना, जब बॉलीवुड के उभरते गायक देव नेगी ने मंच संभालते ही सुरों और उत्साह की बौछार कर दी। 21 मई को हुए पद्मश्री शंकर महादेवन के ग्रैंड नाइट के बाद, चौथे दिन की यह प्रस्तुति श्रोताओं के लिए एक ऊर्जावान और भावनात्मक अनुभव बन गई।

देव नेगी की दमदार आवाज़ और रंगमंच पर उनकी ऊर्जा ने जैसे ही समां बांधा, श्रोताओं की तालियों और उत्साह ने आसमान छू लिया। जैसे ही उन्होंने अपने सुपरहिट गाने “बदरी की दुल्हनिया” से शुरुआत की, पूरा मैदान झूम उठा। इसके बाद एक के बाद एक उन्होंने “सत्यानाश”,“चलती है क्या 9 से 12”, “पैसा ये पैसा”, “नाच मेरी जान”, “दीदार दे”, “बम बम भोले” और “स्वीटी तेरा ड्रामा” जैसे चार्टबस्टर गानों से ऐसा समां बांधा
कि छात्र ही नहीं, विश्वविद्यालय के अधिकारी और अतिथि भी झूमने को मजबूर हो गए।

हर गीत के साथ न केवल संगीत की ध्वनि गूंजी, बल्कि मंच से दर्शकों तक एक जादुई जुड़ाव महसूस हुआ। युवाओं के दिल की धड़कनों से मेल खाती इन प्रस्तुतियों ने ‘पिनाक 2025’ के अंतिम दिन को संगीत, आत्मा और ऊर्जा का उत्सव बना दिया।

इस भव्य आयोजन में उपस्थित रहे विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री संजय बंसल, उपाध्यक्ष श्री अमन बंसल, सहायक उपाध्यक्ष श्रीमती नैंसी बंसल, कुलपति डॉ. आर. के. त्रिपाठी, और आयोजन के संयोजक डॉ. दिग्विजय सिंह, जिन्होंने समापन सत्र के दौरान कलाकार और सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया।

‘पिनाक 2025’ की शुरुआत 19 मई को छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और “मिस्टर एवं मिस पिनाक” की प्रतियोगिता से हुई थी। 20 मई को अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए “दस्विदानिया” फेयरवेल ने भावनात्मक माहौल बनाया। 21 मई को शंकर महादेवन की ऐतिहासिक प्रस्तुति ने कार्यक्रम को शिखर पर पहुंचाया, और अब 22 मई को देव नेगी की ऊर्जावान प्रस्तुति ने पिनाक 2025 के समापन को अविस्मरणीय बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *