शिक्षा और स्वास्थ्य, यह दो पहलू उज्जवल भविष्य के आधार होते हैं। और शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। किसी के मध्य नजर देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में ‘दीक्षारंभ’ के अंतर्गत फ्रेशर्स स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ हुआ। जिसमें प्रथम वर्षीय छात्रों ने अपना हुनर और प्रतिभा दिखाई।
नए छात्रों के लिए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में ‘दीक्षारंभ’ का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के स्फूर्ति स्पोर्ट्स क्लब की ओर से दो दिवसीय फ्रेशर्स स्पोर्ट्स मीट का 11 सितंबर, सोमवार को शुभारंभ हुआ। इस श्रृंखला में वाॅलीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज, कैरम ओर फुटबॉल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ चढ कर भाग लिया। स्पोर्ट्स मीट के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर प्रीति कोठियाल ने छात्रों को उत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रमों पर जोर दिए जाने और श्रृंखलाबद्ध रूप से नियमित आयोजित किए जाने पर जोर दिया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल स्वयं आयोजन की देखरेख कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, डीन अकेडमिक अफेयर्स डॉ संदीप शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर दिग्विजय सिंह, आयोजन समिति के सनी वर्मा और भूपेंद्र कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।